Monday 6 March 2017




           बाथरुम में दर्पण से हो सकता है नुकसान




बाथरुम घर का एक अहम हिस्सा होता है।हर दिन की शुरुआत आमतोर पर यही से होती है। क्योंकि सुबह उठते ही सबसे पहले फ्रेश होने के लिए हम बाथरुम पहुंचते हैं ।इस लिए जरूरी है कि बाथरुम सुन्दर दिखने के साथ ही साथ सकारात्मक ऊर्जा प्रदान क रने वाला हो ताकि पुरा दिन अच्छा बीते । यही कारण है कि बहुत से लोग बाथरूम में टाइल्स लगवाते हैं और कई एक्सेसरीज से सजाकर रखते हैं फेस वॉश करने अथवा स्नान करने के बाद खुद को देखने के लिए लोग बाथरूम में दर्पण भी लगाते हैं।

वास्तु विज्ञान के अनुसार बाथरुम में दर्पण लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि
दर्पण दरवाजे के ठीक सामने नही हो।दर्पण का काम  होता ह । परावर्तन यानी रिफ्लैट करना । जब हम बाथरुम में प्रवेश करते हैं तो हमारे साथ सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा बाथरुम में प्रवेश करती हैं ।
जब हम सोकर उठते हैं तब नकारात्मक ऊर्जा की मात्रा अधिक होती है ।दरवाजे के सामने दर्पण  होने से हमारे साथ जो भी उर्जा बाथरुम में प्रवेश करती है वह वापस घर में लोट आती हैं । जिससे प्रगति की रफतार धीमी पड़ जाती है। दर्पण के नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए बाथरुम में दर्पण इस प्रकार लगान चाहिए ताकि इसका रिफ्लैक्शन  बाथरुम से बाहर की ओर नहीं हो। 




Sanjay shastri
Abohar(Punjab)
Cell,9417108986
                                         

No comments:

Post a Comment